गणतंत्र दिवस : राजपथ पर इस बार दिखेगी केदारखंड की झांकी
देहरादून। राजपथ नई दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड-2०२1 पर इस बार उत्तराखंड की केदारनाथ झांकी प्रदर्शित होगी। उत्तराखंड राज्य की झांकी का अंतिम रूप से चयन कर लिया गया है। भारत सरकार द्वारा इसके लिए 3१ दिसंबर को आदेश जारी कर दिए हैं। महानिदेशक सूचना डा. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में पांच बार की बैठक के बाद उत्तराखंड राज्य की झांकी को भी गणतंत्र दिवस परेड में स्थान मिला है। इस वर्ष राज्य की आेर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी का विषय ‘केदारखण्ड’ रखा गया है। झांकी के अग्र भाग में राज्य पशु‘कस्तूरी मृग‘, राज्य पक्षी ‘मोनाल’ एवं राज्य पुष्प ‘ब्रह्मकमल’ तथा पाश्र्व भाग में केदारनाथ मन्दिर परिसर एवं ऋद्धालुआें को दर्शाया गया है। झांकी के चयन हेतु रक्षा मंत्रालय भारत सरकार में आयोजित पांच स्तर की बैठकों में विभाग के उपनिदेशक केएस चौहान द्वारा झांकी के थीम, डिजाइन, मॉडल तथा संगीत आदि का सफल प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसके फलस्वरुप राज्य की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड-2०२1 में अन्तिम रुप से चयनित किया गया है। झांकी डिजाइन के चयन की एक बहुत जटिल प्रक्रिया होती है, इस वर्ष प्रारम्भ में 3२ राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से अंतिम रुप से केवल 17 राज्यों का चयन किया गया है।
इससे पूर्व उत्तराखण्ड राज्य द्वारा वर्ष 2०03 में ‘फुलदेई’, वर्ष 2०05 में ‘नंदाराजजात’, वर्ष 2०06 में ‘फूलों की घाटी’, वर्ष 2०07 में ‘कार्बेट नेशनल पार्क’, वर्ष 2०09 में ‘साहसिक पर्यटन’, वर्ष 2०१0 में ‘कुंभ मेला हरिद्वार’, वर्ष 2०१४ में ‘जड$ी बूटी’, वर्ष 2०१५ में ‘केदारनाथ’, वर्ष 2०१६ में ‘रम्माण’, वर्ष 2०१८ में ‘ग्रामीण पर्यटन’ तथा वर्ष 2०१९ में ‘अनाशक्ति आश्रम (कौसानी प्रवास एवं अनाशक्ति)’ विषयों पर आधारित झांकियों का सफल प्रदर्शन राजपथ पर किया जा चुका है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—