एनएचएम योजनाआें का लाभ आमजन तक पहुंचाने के दिए निर्देश
परिषद के नवनियुक्त उपाध्यक्ष ने संभाला कार्यभार
देहरादून । राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार परिषद के नवनियुक्त उपाध्यक्ष संजय सहगल ने बुधवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय स्थित अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यवाहक स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा व एनएचएम के अपर मिशन निदेशक डा. अभिषेक त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंनेे एनएचएम व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए प्रगति की समीक्षा की।
कार्यवाहक स्वास्थ्य महानिदेशक ने परिषद के उपाध्यक्ष को विभागीय योजनाआें के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वर्तमान में संचालित की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। एनएचएम की निदेशक डा. अंजलि नौटियाल ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से कार्यक्रमों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। परिषद के उपाध्यक्ष श्री सहगल ने एनएचएम द्वारा संचालित कार्यक्रमों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इन योजनाआें को आमजन तक ले जाने के लिए विभागीय रणनीति को अधिक व्यापक बनाए जाने के लिए निर्देश दिए। कहा कि योजनाआें का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि राज्य का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक हो कर एनएचएम योजनाआें का लाभ प्राप्त कर सके। एनएचएम द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की कोविड-19 महामारी के कारण धीमी प्रगति का संज्ञान लिया और निर्देश दिए कि अब सरकार द्वारा स्कूलों को खोले जाने की शुरुआत के साथ ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए। इस अवसर पर एनएचएम के अपर मिशन निदेशक डा. अभिषेक त्रिपाठी ने परिषद के उपाध्यक्ष को कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं बचाव हेतु किए गए प्रयासों की जानकारी दी तथा आने वाले दिनों में वैक्सीन लगाए जाने के लिए विभाग की आेर से की जा रही तैयारियों के बारे में बताया। बैठक में एनएचएम के प्रभारी अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।