देहरादून

कैपिटल रेंजर्स और रॉयल स्टार्स में होगी खिताबी भिडंत

अजय गौतम मेमोरियल टी—20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले

देहरादून। अजय गौतम मेमोरियल टी—20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कैपिटल रेंजर्स ने देहरा वॉरियर्स को नौ विकेट से हराकर अंतिम दौर में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रॉयल स्टार्स ने रोमांचक मैच में हिल फाइटर को एक विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वृहस्पतिवार को कैपिटल रेंजर्स व रॉयल स्टार्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

उत्तरांचल प्रेस क्लब की आर से पुलिस लाइन स्टेडियम में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल कैपिटल रेंजर्स व देहरा वॉरियर्स के बीच खेला गया। देहरा वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 आवर में पांच विकेट खोकर 119 रन बनाए। टीम में सुमन सेमवाल ने नाबाद 31, निशांत चौधरी ने नाबाद 25, अजय भट्ट ने 16 व अभय कैंतुरा ने 15 रन का योगदान दिया। कैपिटल रेंजर्स के लिए मनवर रावत ने दो विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी कैपिटल वॉरियर्स की टीम 15.2 आेवर में एक विकेट खोकर 12 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मनोज जयाड़ा ने नाबाद 44, सोबन गुसाई ने 44 व योगेश सेमवाल ने नाबाद 18 रन की पारी खेली। सोबन गुसाई को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा सेमीफाइनल रॉयल स्टार्स व हिल टाइगर के बीच खेला गया। हिल टाइगर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 आवर में दो विकेट खोकर 123 रन बनाए। राजू पुशोला ने नाबाद 73 रन की अद्र्धशतकीय पारी खेली। अमित शर्मा ने नाबाद 19 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल स्टार्स ने 18.4 आsवर में नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। संदीप बडोला ने 22, विजय मिश्रा ने 22 व संजय नेगी ने 14 रन बनाए। हिल टाइगर ने 46 अतिरिक्त रन दिए। हिल टाइगर के अमित शर्मा, अंबुज शर्मा व अंकित सिंह ने दो—दो विकेट चटकाए। विजय मिश्रा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *