फुटबाल फेडरेशन कप के लिए उत्तराखंड टीम बिहार के लिए रवाना
देहरादून। बिहार में आयोजित होने वाले 4१वीं राष्ट्रीय महिला फुटबाल फेडरेशन कप के लिए उत्तराखंड की महिला फुटबाल टीम शनिवार को बिहार के लिए रवाना हो गयी। भारतीय महिला फुटबाल महासंघ की आेर से सासाराम बिहार में नौ से 14 फरवरी को 4१वीं राष्ट्रीय महिला फुटबाल फेडरेशन कप 2०२1 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की महिला टीम प्रतिभाग करने जा रही है। उत्तराखंड वोमेन्स फुटबाल एसोसिएशन के सचिव हेमंत थापा ने बताया कि उत्तराखंड की महिला टीम के 14 सदस्यों के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार के लिए प्रस्थान कर रही है। कोरोना महामारी के करीब एक साल बाद खेल के मैदान में खेलने और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए टीम के खिलाडिय़ों में उत्साह है। उन्होंने बताया कि गढ़ी कैंट में 20 दिनों तक कैंप में बालिकाआें का चयन प्रतियोगिता के लिए किया गया। शनिवार की रात टीम बिहार के लिए प्रस्थान करेगी। टीम में सह कोच खुशी, पूनम रौतेला, प्रभा साह, वंदना बिष्ट, समिधा गुरुंग, पूजा सूब्बा आदि ने टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-