खेल

खेलो इंडिया में पदक विजेता खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

महिला बेसबॉल टीम ने गोल्ड व पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता
देहरादून। गुलमर्ग कश्मीर में सात से 1१ मार्च 2०२0 को आयोजित हुई प्रथम खेलो इंडिया में पदक विजेता उत्तराखंड टीम के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता मेें महिला बेसबॉल टीम ने गोल्ड और पुरुष वर्ग की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया था।
शनिवार को पवेलियन ग्राउंड में अयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अपर सचिव प्रताप सिंह शाह ने टीम के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। उन्होंने बेसबॉल संघ व खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। स्वर्ण पदक विजेता महिला टीम के सदस्य अवंतिका, ममता नेगी, पारुल सिंह, अंजली नेगी, सपना नेगी, पृंशा भंडारी, जिया पंत, ऋ तिका, निताली रावत, महिमा शर्मा, कोच प्रीतम तोमर, कांस्य पदक विजेता पुरुष टीम में हिमांशु नेगी, कुलदीप राणा, भानू प्रकाश शर्मा, शुभम कुमार, मनीष राणा, बलवंत पांडा, नंदकिशोर, ऋ षभ पोखरियाल, राहुल, कुलदीप सिंह राणा, कोच बीपीएस राणा शामिल थे।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक खेल धर्मेन्द्र भट्ट, संयुक्त निदेशक एसके सार्की, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मंमगाई, संघ के अध्यक्ष विमल हरनाल, पूर्व सचिव सतीश आनंद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरुचरण सिंह, जिला बेसबॉल संघ के सचिव दयामोहन लखेडा, ज्योतिश घिल्डियाल, कै. प्रदीप सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *