उत्तराखंड ओपन सीनियर टेनिस टूर्नामेंट पांच से
देहरादून। उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन की ओर से एचडीएफसी उत्तराखंड ओपन सीनियर्स टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन पांच व छह नवम्बर को किया जा रहा है। टूर्नामेंट में उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों के 150 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के सचिव विजेंद्र सिंह चौहान व अध्यक्ष एसपी सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन शांति टेनिस एकेडमी में होगा। इसमें कंबाइंड एज ग्रुप बनाए है। इनमें 80 प्लस, 90 प्लस, 100 प्लस, 110 प्लस, 120 प्लस युगल वर्ग शामिल हैं। टूर्नामेंट के खिलाड़ी उम्र कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए। बताया कि टूर्नामेंट में दो लाख रुपये की प्राइज मनी रखी गई है। टूर्नामेंट का उद्घाटन खेल मंत्री रेखा आर्य करेंगी। इस दौरान एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजीव नेगी, एचडीएफसी से आशीष, जगत सिंह, उत्कर्ष भारद्वाज मौजूद रहे।
———————————