उत्तराखंड

उत्तराखंड में बढ़ा ठंड का प्रकोप, पहाड़ की ऊंची चोटियों पर हिमपात, दून में हल्की बूंदाबांदी

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से बदला हुआ है। पहाड़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात व बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है।  बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम समेत पहाड़ में चोटियों पर हिमपात और मैदान में हल्की बारिश के बीच तापमान में गिरावट आई है। देहरादून सहित कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई है।जिससे उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 24 घंटे के भीतर पांच से छह डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले चार दिन तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

बुधवार से प्रदेशभर में बादलों का डेरा है और बारिश-बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। वहीं, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत पिथौरागढ़ व बागेश्वर में चोटियों पर हिमपात के दो दौर हो भी चुके हैं। गुरुवार को बागेश्वर में पिंडारी और पिथौरागढ़ में नंदादेवी, हंसलिंग, राजरंभा व पंचाचूली की चोटियों पर हिमपात हुआ। नैनीताल के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बर्फ गिरी, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में दिनभर बादल छाए रहने के बाद शाम को हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे यहां ठंड में इजाफा हो गया है।मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। इस दौरान हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोड़ समूचे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। समुद्रतल से 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के दो से तीन दौर हो सकते हैं।

———————————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *