यूपीसी जगुआर और पैंथर्स का जीत से आगाज
–उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीसी जगुआर और पैंथर्स ने जीत से आगाज किया।
पुलिस लाइंस स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए टूर्नामेंट में यूपीसी राइनो व जगुआर के बीच उद्घाटन मैच खेला गया। जगुआर ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राइनो की टीम 18 ओवर में 84 रन बनाकर आउट हो गई। महेश पांडे ने 23, अनिल डोगरा ने 12 और सुमन सेमवाल ने 22 रन बनाए। जगुआर के लिए मनोज जयाड़ा ने तीन, संदीप बडोला, सोबन गुसाईं व मनीष डंगवाल ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में जगुआर ने 12.3 चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मनीष डंगवाल ने 26, मनोज जयाड़ा ने 24 रन की पारी खेली। राइनो के लिए अनिल डोगरा ने तीन विकेट हासिल किए। जगुआर के मनोज जयाड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच यूपीसी लैपर्ड व पैंथर्स के बीच खेला गया। लैपर्ड ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए। प्रवीन बहुगुणा ने 30 सुरेंद्र डसीला ने 14 व हर्षमणि उनियाल ने 15 रन बनाए। पैंथर्स के लिए राकेश ने चार व विकास गुसाईं ने दो विकेट चटकाए। जवाब में पैंथर्स ने 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पैंथर्स के लिए संजय घिल्डियाल ने नाबाद 58 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एसएसपी जन्मजेय खंडूड़ी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता, प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, महामंत्री गिरिधर शर्मा, भूपेंद्र कंडारी, नवीन थलेड़ी, खेल संयोजक देवेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।