20 मार्च को पवेलियन ग्राउंड गेट पर धरना प्रदर्शन करेगी यूकेडी
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल एवं समस्त खिलाडी, कोच, रेफरी 20 मार्च को स्वर्गीय मान सुमरथ दास पवेलियन ग्राउंड देहरादून के गेट पर धरना प्रदर्शन करेगी। आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ विरेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड सरकार के खेल मंत्री अरविंद पांडे के पीआरओ नरेन्द्र तिवारी , खेल निदेशक के जॉइंट डायरेक्टर सतीश सार्की, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश ममगाई, देहरादून को मेल के द्वारा एवं स्वयं जाकर पत्र प्रदान किया।जिसमे कहा गया है की राज्य खेल फुटबाल की एसओपी जारी की जाय, पवेलियन ग्राउंड खोला जाय। जिला फुटबाल एसोसिएशन के समस्त कलबों की एका की जाय जिसके कारण खिलाडी, कोच और रेफरी गुमराह हो रहे है निष्पक्ष चुनाव कराएं जाए, खेल नीति लागु की जाए। इन सबके विरोध मे 20 मार्च शनिवार को उत्तराखंड क्रांति दल के समस्त सदस्य, उत्तराखंड के समस्त खिलाडी, कोच, रेफरी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पवेलियन ग्राउंड, देहरादून मे 11 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो भविष्य मे समस्त उत्तराखंड मे जन आन्दोलन छेड़ा जाएगा।
————————————————–