सल्ट विधानसभा सीट का उपचुनाव 17 अप्रैल को
देहरादून। अल्मोड़ा जिले में सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव 17 अपै्रल को होगा, जबकि मतगणना दो मई को होगी। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को विभिन्न राज्यों में विधानसभा और लोकसभा की रिक्त सीटों के उपचुनाव का कार्यक्रम जारी किया, इनमें उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट भी शामिल है। उपचुनाव के दौरान कोविड के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके साथ ही सल्ट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। यह सीट पिछले साल नवंबर में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के कारण रिक्त हो गई थी। राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एसए मुरुगेशन के अनुसार सल्ट सीट के उपचुनाव के लिए 23 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। 30 मार्च को नामांकन दाखिल करने के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि तीन अपै्रल को नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 17 अपै्रल को होगा, जबकि मतगणना दो मई को होगी।