उक्रांद ने नए एसएसपी को भेंट किया पुष्पगुच्छ
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल ने नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की। शनिवार को महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी के नेतृत्व में उक्रांद कार्यकर्ताआें ने एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। एसएसपी श्री रावत ने कहा कि क्षेत्रीय दल उक्रांद ने राज्य निर्माण में अग्रणीय भूमिका निभाई है। उन्होंने दल से पुलिस का सहयोग करने की उम्मीद की। शिष्टाचार भेंट करने वालों में धर्मेन्द्र कठैत, राजेश्वरी रावत, केंद्रपाल तोपवाल, किरन रावत, मीनाक्षी सिंह, बृजमोहन सजवाण, राकेश बिष्ट आदि शामिल रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—