बर्फबारी देखने जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरी
देहरादून। उत्तराखंड की पहाड़ियों में बर्फबारी होने से पर्यटक इन खूबसूरत दृश्य को देखने के लिए बर्फबारी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह मसूरी और आसपास के इलाकों में बर्फबारी हुई। जिसकी खबर लगते ही पर्यटक मसूरी का रुख करने लगे। इस दौरान बर्फबारी देखने जा रहे सहारनपुर के पर्यटकों की कार खाई में गिर गई। इस कार में ऋषिकेश निवासी एक युवक भी सवार था। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर कफलानी के समीप शुक्रवार की सुबह मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। कार में तीन युवक सवार थे जो कई घंटे कार में फंसे रहे। सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त कार के दरवाजे तोड़ कर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में एक की हालत चिंताजनक है, जिसको देहरादून रेफर किया गया।
——————————