स्टेट टेबल टेबिल में देहरादून रहा ओवरऑल चैंपियन
हर्षुल, नितिन, वंशिका, गौतम ने अपने कैटेगरी में जीता खिताब
देहरादून। हेमलता कोहली मेमोरियल स्टेग उत्तराखंड स्टेट टेबल टेबिल चैंपियनशिप में विभिन्न कैटेगरी में देहरादून जनपद ओवरऑल विजेता रहा। व्यक्तिगत स्पर्धा के जूनियर ब्वॉयज में देहरादून की हर्षुल केरा, यूथ ब्वॉयज में नितिन गुसाई, वोमेन कैटेगरी में वंशिका यादव, मेन्स कैटेगरी में गौतम ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
समरवैली स्कूल में चल रही टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रविवार को विभिन्न वर्गो के फाइनल मुकाबले खेले गए। जूनियर ब्वॉयज कैटेगरी के फाइनल में देहरादून के हर्षुल केरा ने नैनीताल के अभिनव चौधरी को 3—2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में हर्षुल केरा ने आर्यन रावत को एकतरफा मुकाबले में 3—0 अंकों से तथा दूसरे सेमीफाइनल में अभिनव चौधरी ने सक्षम मित्तल को 3—2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
यूथ ब्वॉयज कैटेगरी के पहले सेमीफाइनल में देहरादून के नितिन गुसाई ने नैनीताल के कृष्णा गुप्ता को 3—1 अंकों से तथा दूसरे सेमीफाइनल में नैनीताल के अभिनव चौधरी ने हर्षुल को 3—2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में नितिन गुसाई ने अभिनव चौधरी को 3—1 अंकों के अंतर से पराजित कर खिताब कब्जाया। वोमेन कैटेगरी के पहले सेमीफाइनल में प्रियंका शाह ने विदूषी धनई को 3—0 तथा दूसरे सेमीफाइनल में वंशिका यादव ने विदूषी जोशी को 3—1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में वंशिका यादव ने प्रियंका शाह को 3—1 से हराकर खिताब जीता।
मेन्स कैटेगरी के पहले सेमीफाइनल में नितिन गुसाई ने आकाश गुप्ता को 3—0 तथा दूसरे सेमीफाइनल में गौतम ध्रुवंश ने राकेश हाण्डा को 3—0 से शिकस्त देकर खिताबी दौर में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में गौतम ध्रुवंश ने नितिन गुसाई को एकतरफा मुकाबले में 3—0 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।
समापन पर सचिव उच्च शिक्षा आईएएस दीपेंद्र चौधरी ने विजेताआें को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर यूकेटीटीए सचिव अशोक वासु, उपाध्यक्ष चेतन गुरुंग, शबाली चेतन गुरुंग, प्रिंस विपॉन, केके खन्ना, एएस बिष्ट, आयोजन सचिव गिरीश मदवाल, बृजेश कुमार, एससी भट्ट, घनश्याम राय, अनिल मिश्रा, रंजन केरा आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-