पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी गढ़वाल के ये गाँव तीन दिनों के लिए बन्द रहेंगे, जानिए क्या है मामला?

चौबट्टाखाल : चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पोखड़ा ब्लॉक के सिलेत गांव में बीते 3 दिनों के अन्दर 89 ग्रामीणों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासन ने ऐतिहातन क्षेत्र के चौबट्टाखाल, नौगांव खाल, गवाणी, सेडियाखाल, पोखड़ा आदि मुख्य बाजारों को 3 दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया है।

उल्लेखनीय है कि बीते 7 दिसम्बर को स्वाथ्य विभाग द्वारा सिलेथ गांव में रेंडम टेस्टिंग के चलते कोरोना टेस्ट किये गए थे, जिसमें गांव के 86 लोगों का सेम्पल लिया गया था, जिसकी 11 दिसम्बर को आई रिपोर्ट में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। उसके बाद 12 दिसम्बर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा फिर से 145 ग्रामीणों की टेस्टिंग की गई जिसमे से आज 50 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इस तरह तीन दिनों के अन्दर उक्त गांव में 89 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। जिसके बाद आज शाम चौबट्टाखाल एसडीएम संदीप कुमार ने ऐतिहातन क्षेत्र के चौबट्टाखाल, नौगांव खाल, गवाणी, सेडियाखाल, पोखड़ा आदि मुख्य बाजारों को 3 दिन के लिए बंद रखने के आदेश दिए हैं। एसडीएम संदीप कुमार द्वारा जारी आदेश पत्र में कहा गया है कि संज्ञान में आया है कि उक्त गांव के ग्रामीणों द्वारा चौबट्टाखाल, नौगांव खाल, गवाणी, सेडियाखाल, पोखड़ा आदि मुख्य बाजारों में अपनी आवश्कता का सामान हेतु आवागमन किया गया है। जिसके चलते इस क्षेत्र में कोरोना महामारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। अतः कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु एवं सुरक्षा की दृष्टि से उल्लिखित बाजारों एवं कॉलेजों को दिनांक 15/12/2020 से 17/12/2020 तक बंद रखा जाये।गाँव को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर पहले ही सील कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *