दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक ने की नाम की घोषणा
पूरे दमखम के साथ विस उपचुनाव में उतरने का किया दावा
देहरादून । उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए मोहन उपाध्याय को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरीश पाठक ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी घोषणा की है। कहा कि दल पूरे दमखम के साथ सल्ट विस का उपचुनाव लड़ेगा। पलायन, रोजगार व क्षेत्र की मूलभूत सुविधाआें को लेकर जनता के बीच जाकर प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन जुटाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दल के प्रत्याशी मोहन उपाध्याय कर्मठ व ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं। क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में उनकी बड़ी भूमिका रही है। उन्होंने अपील की है कि आंदोलनकारियों, महिला मोर्चाआें के साथ ही समान विचारधारा वाले संगठन व सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोग यूकेडी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार के लिए आगे आएं। यूकेडी प्रत्याशी मोहन उपाध्याय ने कहा कि पलायन व रोजगार क्षेत्र की ज्वलंत समस्या है। कोरोनाकाल में सैकड़ों युवा बेरोजगार हो चुके हैं। इन्ही मुद्दों को लेकर वह सल्ट में विस उपचुनाव में जनता के बीच जाएंगे। कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों भाजपा व कांग्रेस ने स्थानीय लोगों के साथ हमेशा छल किया है। विस उपचुनाव में जनता उन्हें इसका जवाब देगी। इस दौरान डीजी जोशी, सुनील ध्यानी, विजय बौड़ाई आदि भी मौजूद रहे।
———————————