विविध

विधायक ने मेले को राजकीय मेला घोषित करने का दिया आश्वासन

थराली। रतगांव के तालगैर में चल रहे छह दिवसीय भेंकलताल,ब्रह्मताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक विकास मेले को राजकीय मेला घोषित किए जाने का प्रयास करने का थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने आश्वाशन दिया।
रविवार को मेले के चौथे दिन का थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बतौर मुख्यअतिथि एवं नारायणबगड़ के ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, तहसीलदार प्रदीप नेगी, थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष नन्दू बहुगुणा, विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह सोलवासी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीपा मिश्रा ने बतौर विशिष्ट अतिथि रीबन काटकर और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक श्री टम्टा ने कहा कि तालगैर जैसे रमणीक एवं खूबसूरत स्थल पर मेले का आयोजन किया जाना वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने मेले और अधिक विकसित करने के लिए इसे राजकीय मेला घोषित करवाने का प्रयास करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने सोल क्षेत्र की सड़कों की स्थिति को सुधारने का प्रयास करने की बात कही।

इस अवसर पर दर्शन सिंह फरस्वाण,दीपक फरस्वाण, राजेंद्र सोरियाल राहुल बिष्ट ने आकर्षक लोक गीत प्रस्तुत किए। इसके अलावा स्थानीय स्कूल,कालेजों, महिला मंगल दलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर देवाल पुलिस चौकी के प्रभारी दिनेश पवांर ने मोहक बासूरी की तान ने लोगों की खूब तालियां बटोरी। जबकि हास्य कलाकार राम सिंह फरस्वाण ने लोगों को खुब हंसाया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, महासचिव दयाल सिंह फरस्वाण, संयोजक प्रदीप फरस्वाण, प्रधान महिपाल सिंह फरस्वाण, कुंवर सिंह बिष्ट दीपक, राजेंद्र,बाल किशोर आदि ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने की विधायक से मांग की। इस मेले में विभागों के स्टाल आकृष्ण का केन्द्र बने रहे। चौथे दिन भी तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। मेले में स्वास्थ्य टीम ने लोगों की जांच कर नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *