मनोरंजन

सात अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी फ़िल्म ’16 अगस्त 1947′

देहरादून। देहरादून के जाने-माने निर्माता ओम प्रकाश भट्ट की  फिल्म ’16 अगस्त, 1947′ सात अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।’पर्पल बुल एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले निर्मित यह फिल्म रोमांस, ड्रामा और रोमांच का एक लुभावना मिश्रण है और यह भारतीय स्वतंत्रता के इर्द-गिर्द घूमती कहानी को खूबसूरती से प्रदर्शित करेगी। अपनी फिल्म ’16 अगस्त, 1947′ की रिलीज को चिन्हित करने के लिए ओम प्रकाश भट्ट ने आज पीवीआर पैसिफिक मॉल देहरादून में की एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन करा।

निर्माता ओम प्रकाश भट्ट ने कहा, “16 अगस्त, 1947 एक महाकाव्य गाथा है जो ख़ासतौर से दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव प्रदान करने के लिए बनायी गई है। दर्शकों को इस फ़िल्म में अविश्वसनीय रोमांच, मधुर रोमांस और एक ऐसी कहानी देखने को मिलेगी, जिसे पहले कभी किसी ने नहीं दर्शाया, और हमारी पूरी टीम आशा करती है की दर्शक अपने नज़दीकी थिएटर में इसका खूब आनंद उठायेंगे। ’16 अगस्त, 1947′ एक ऐसे भारतीय गाँव की अनोखी कहानी है जो देश को आज़ादी मिलने के बावजूद बहादुरी से अंग्रेजों से लड़ता है और विजय प्राप्त करता है।
गौतम कार्तिक, रेवती और कॉमेडी स्टार पुगाज़ द्वारा अभिनीत यह फिल्म दुनिया भर में तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी में रिलीज़ होगी। गजनी और हॉलिडे जैसी प्रसिद्ध फ़िल्मों के निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस, ओम प्रकाश भट्ट और नरसीराम चौधरी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को डेब्यू फिल्मकार एनएस पोनकुमार द्वारा निर्देशित किया गया है।
’16 अगस्त, 1947′ फिल्म ए.आर. मुरुगादॉस प्रोडक्शन और पर्पल बुल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत की गयी है। इसको ए.आर. मुरुगादॉस, ओम प्रकाश भट्ट और नरसीराम चौधरी द्वारा निर्मित और आदित्य जोशी द्वारा सह-निर्मित किया गया है। गौतम कार्तिक, रेवती, पुगाज़ और अन्य अभिनीत और एनएस पोनकुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 7 अप्रैल 2023 को दुनिया भर में रिलीज़ होने जा रही है।
स्क्रीनिंग के दौरान सतीश शर्मा, दया शंकर, कुनाल मल्ला, बॉबी कैश, मनोज टोडरिया, अनीता बहुगुणा, मुकुल बहुगुणा, रवि बहारी, इंदर सिंह और अंजलि नौरियाल भी उपस्थित रहे।

——————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *