खेल

3१ मार्च से शुरु होगी 7३वीं जिला क्रिकेट लीग

क्रिकेट लीग में 4२ टीमें कर रही प्रतिभाग
देहरादून। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की आेर से 7३वीं जिला क्रिकेट लीग का आयोजन 3१ मार्च से किया जा रहा है।लीग का उद्घाटन अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड पुनियाल गांव में बतौर मुख्य अतिथि डीजीपी अशोक कुमार, विशिष्ट अतिथि अनुकृति गुसाई रावत व डीआईएमएस कालेज के एमडी तुषित रावत द्वारा किया जाएगा। क्रिकेट लीग में 4२ टीमें प्रतिभाग कर रही है।
शनिवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीनू सहगल, सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि सीनियर कैटेगरी के लीग मैच में 4२ टीमें प्रतिभाग कर रही है। टीम को ‘ए’ और ‘बी’ दो डिविजन में बांटा गया है। ‘ए’ डिवीजन में 14 टीमें और ‘बी’ डिविजन में 28 टीमों को रखा गया है। प्रत्येक टीम को छह लीग मैच खेलने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार लीग में प्रत्येक मैच रेफरी बीसीसीआई एवं डिस्ट्रिक्ट लेवल क्वालिफाइड अंपायर एवं स्कोरर नियुक्त किए जाएंगे। लीग के मुकाबले अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड के अलावा महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज, तनुष क्रिकेट ग्राउंड, जीएसआर क्रिकेट ग्राउंड, आयुष क्रिकेट ग्राउंड आदि में होंगें। कोरोना को देखते हुए लीग में बीसीसीआई व शासन प्रशासन की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लीग में क्लब/अकादमी के खिलाडिय़ों को ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है।
इस अवसर पर हीरा सिंह बिष्ट, पीसी वर्मा, एएस मेंगवाल, अश्वनी बहुगुणा, उपाध्यक्ष संजय कटियार, सह सचिव अनिल डोभाल, राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—
डिविजन ‘ए’
पूल—1 : अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी, आर्यन क्रिकेट एकेडमी, बारू स्पोट्र्स क्लब, जीएसआर क्रिकेट एकेडमी, निंबल क्रिकेट एकेडमी, ब्रदर्स क्लब, अजबपुर यंगस्टर क्रिकेट क्लब।
पूल—2 : तनुष क्रिकेट एकेडमी, राव स्पोर्टिंग क्लब, गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी, दून बलूनी स्पोट्र्स एकेडमी, दून डिफेंस एकेडमी, महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज, उत्तराखंड पुलिस।
डिविजन ‘बी’
पूल—1 : द्रोणा स्पोट्र्स क्लब, दीप बौंठियाल क्रिकेट एकेडमी, पुरोहित क्रिकेट एकेडमी, नमन क्रिकेट एकेडमी, दून माइटी स्पोट्र्स एकेडमी, सोनाक्षी स्पोट्र्स, खालसा क्रिकेट एकेडमी।
पूल—2 : दून क्रिकेट एकेडमी, हिमालयन क्रिकेट एकेडमी, शिवा क्रिकेट एकेडमी, उन्नति क्रिकेट क्लब, माम्स क्रिकेट एकेडमी, महाकाल स्पोट्र्स एकेडमी, नेशनल स्कूल ऑफ क्रिकेट।
पूल—3 : आर्यन क्षेत्री क्रिकेट एकेडमी, ऑल स्टार्स क्रिकेट एकेडमी, दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट क्लब, ईगल क्रिकेट एकेडमी, न्यू एरा क्रिकेट एकेडमी, गलांट क्रिकेट क्लब सोसाइटी, एशियन क्रिकेट क्लब।
पूल—4 : ए थ्री स्पोर्टर्स क्लब, वैली क्रिकेट एकेडमी, रामराज क्रिकेट एकेडमी, दून स्टार्स क्रिकेट एकेडमी, डिस्टिनी क्रिकेट एकेडमी, दून लायंस स्पोर्टिंग क्लब, न्यू एरा क्रिकेट एकेडमी (एनईसीए)।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *