उत्तराखंड में कोरोना के 257 मामले, एक मरीज की मौत
संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से सरकार, शासन—प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सकते में
देहरादून में 126, हरिद्वार में 73, टिहरी में 15 व नैनीताल में 12 लोग मिले संक्रमित
देहरादून । अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। इससे सरकार, शासन—प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा सकते में है। पिछले 24 घंटे में यहां पर संक्रमण के 257 नए मामले मिले हैं। इस साल कोरोना संक्रमण का अब तक का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले बीती जनवरी में एक दिन में सवा दो सौ लोग संक्रमित मिले थे। बहरहाल, राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र अब साढ़े 99 हजार तक पहुंच गया है। संक्रमण की रफ्तार यही रही तो अगले एक-दो दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख तक पहुंच जाएगी। यद्यपि कुल संक्रमितों में से अब तक 94983 (95.45 प्रतिशत) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित 179 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है। आज भी बहदराबाद स्थित जया मैक्सवेल अस्पताल में कोरोना से एक बुजुर्ग मरीज की मौत हुई है।
इधर, विभिन्न जिलों से आज 67 लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अलग—अलग सरकारी व प्राइवेट लैबों से 6701 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 257 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 6444 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 126 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में भी 73 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके अलावा टिहरी में 15, नैनीताल में 12, ऊधमसिंहनगर में 10, पौड़ी में पांच, उत्तरकाशी में चार, चंपावत, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग में तीन—तीन, अल्मोड़ा में दो व चमोली में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। बागेश्वर एक मात्र एेसा जिला रहा जहां पर कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है।
-—-—-—-—-