उत्तराखंड के स्कूलों में 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 3० जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। शिक्षामंत्री अरविंद पांडे के निर्देश के बाद सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर दिए है। आदेश के अनुसार वर्तमान में कोविड के संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए पूर्व में जारी आदेशों के क्रम में प्रदेश में संचालित शासकीय/अशासकीय/निजी स्कूलों (डे-बोर्डिंग) में आगामी 30 जून 20२1 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान यदि कोई स्कूल छात्रहित में ऑनलाइन माध्यम से अध्ययन कार्य कराना चाहते है तो वह अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं संचालित कर सकते हैं।
——————————–