देहरादून। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी बढ़ रही है। प्रदेश के महाविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश होने के बाद अब स्कूलों में भी गर्मियों की छुट्टियों की तैयारी की जा रही है। कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड के स्कूलों में अब ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया जाएगा। शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा सचिव को स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए है। इससे पूर्व शुक्रवार को राज्य के समस्त राजकीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय अशासकीय महाविद्यालय एवं मान्यता प्राप्त संस्थानों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस अवधि में राज्य के उच्च शिक्षण संस्थान बन्द रहेंगे। इस संबंध में निदेशक उच्च शिक्षा के द्वारा भी प्रस्ताव प्रेषित किया गया था। विभिन्न शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों द्वारा कोरोना महामारी के कारण शिक्षण संस्थानों को बंद करने की मांग की जा रही थी। जिसके क्रम में उत्तराखण्ड शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वैश्विक महामारी कोविड 19 के दूसरे लहर के दृष्टिगत समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्मावकाश का आदेश जारी कर दिया गया है।