खेल

स्कूल एजुकेशन बना सचिवालय क्रिकेट टी-20 चैंपियन

फाइनल में स्कूल एजुकेशन ने पेयजल निगम को चार विकेट से हराया
देहरादून। नौंवी अंतर विभागीय टी—20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में स्कूल एजुकेशन ने पेयजल निगम को चार विकेट से शिकस्त देकर चैंपियन बना।
सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से कुआंवाला स्थित दून क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में चल रही टी—20 क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। बुधवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्कूल एजुकेशन और पेयजल निगम टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेयजल निगम की टीम 93 रन पर सिमट गयी। टीम में अमन नेगी ने 32, आयुष शर्मा ने 15, मौ. इस्लाम ने 12 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। स्कूल एजुकेशन के लिए विपिन रघुवंशी व जगजीत रमोला ने दो—दो विकेट चटकाए। 94 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कूल एजुकेशन की टीम ने 17.5 आेवर में जीत दर्ज कर चार विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। अभिलाष कौशिक ने 27, जगजीत ने 19 व विपिन ने 15 रन अपनी टीम के लिए जोड़े। पेयजल निगम के लिए राजेंद्र ओली ने दो, मौ. इस्लाम, सुधांशु व अनिल ने एक-एक विकेट चटकाए। जगजीत रमोला मैन ऑफ द मैच और सचिन रमोला मैन ऑफ द सीरीज रहे। जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाद प्रभात पुंडीर, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अमन नेगी, सर्वश्रेष्ठ कीपर अभिलाष कौशिक, बेस्ट फिल्डर अमन नेगी रहे।
प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु, विशिष्ट अतिथि यूकेएसएससी सचिव संतोष बडोनी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान किया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अनिल जोशी, उपाध्यक्ष राकेश महर, संयुक्त सचिव अमित तोमर, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट, मीडिया प्रभारी अनुज शेखर चमोली आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *