सचिवालय वॉरियर्स ने कब्जाया खिताब
सचिवालय क्रिकेट क्लब की आठवीं अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता
देहरादून। सचिवालय क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित आठवीं अंतर सचिवालय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में सचिवालय वॉरियर्स ने सचिवालय हरिकेन को दो विकेट से हराकर खिताब जीता।
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को सचिवालय हरिकेन व वॉरियर्स के बीच फाइनल खेला गया। सचिवालय हरिकेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 140 रन बनाए। नूर मोहम्मद ने 37 व आशीष रावत ने 19 रन बनाए। सचिवालय वॉरियर्स के लिए अजीत शर्मा, सौरभ उनियाल व हितश ने दो-दो विकेट चटकाए। 141 रन के लक्ष्य को सचिवालय वॉरियर्स ने 19.3 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। अजीत शर्मा वे जितेंद्र सिंह ने 29-29 रन की पारी खेली। सचिवालय हरिकेन के विनोद शर्मा व अनुज चमोली ने दो-दो विकेट हासिल किए। अजीत शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता में प्रमोद नेगी को मैन ऑफ द सीरीज, मो. फाजिल को बेस्ट बॉलर, अजीत शर्मा को बेस्ट बैट्समैन, संजीय पुंडीर को बेस्ट विकेटकीपर चुना गया। सचिवालय विंग्स को फेयर प्ले अवार्ड प्रदान किया गया। समापन पर मुख्य अतिथि संजय टोलिया ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान सचिवालय क्रिकेट क्लब क अध्यक्ष अनिल जोशी, सचिव हरीश सिंह सैनी, उपाध्यक्ष राकेश सिंह महर, अनुज शेखर, अमित सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।
————————