राजनीति

डोईवाला कालेज में अभाविप ने लहराया परचम

एबीवीपी ने किया क्लीन स्वीप, सभी पदों पर लहराया परचम
डोईवाला। डोईवाला महाविद्यालय में लंबे अंतराल के बाद एबीवीपी ने अध्यक्ष पद सहित सभी पदों पर अपना परचम लहरा दिया है। एबीवीपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष पदों पर क्लीन स्वीप कर एनएसयूआई को हरा दिया है। जबकि विवि प्रतिनिधि पर एबीवीपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी थी। शनिवार के दिन एसडीएम कॉलेज डोईवाला में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान किया गया और उसके बाद मतगणना की गई। मतगणना के बाद रिजल्ट घोषित कर विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र दिए गए। कोरोना के बाद करीब तीन साल बाद हुए छात्रसंघ चुनावों में एबीवीपी ने एनएसयूआई का पूरा सूपड़ा साफ कर दिया। लंबे समय बाद डोईवाला की छात्र राजनीति में एक नया इतिहास रच दिया। छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के राजकिरण ने एनएसयूआई के प्रिक्षित कुमार को 132 वोटों से हरा दिया। उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की साक्षी ने एनएसयूआई  मनीषा को 248 मतों से हराया। सचिव पद पर एबीवीपी से प्रशांत डोभाल ने एनएसयूआई के हिमांशु को 115 मतों से हराया। कोषाध्यक्ष पद पर एबीवीपी की इंदू कश्यप ने एनएसयूआई की संध्या नेगी को 210 वोट से शिकस्त दी। और विवि प्रतिनिधि पर पर भी एबीवीपी के आदर्श सिल्लेलान का निर्विरोध जीतकर कब्जा रहा। 
वहीं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर एबीवीपी से आदर्श सिल्लेलान निर्विरोध जीत दर्ज कर चुके हैं।
कॉलेज के चुनाव में कुल 1449 विद्यार्थियों में से 967 विद्यार्थियों ने मतदान किया। कुल 66 प्रतिशत मतदान किया गया।

———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *