शिक्षा

एनसीएचएम जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई) 2021 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 3 फरवरी 2021 को जारी कर दिया गया। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही एनसीएचएम जेईई 2021 आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। केंद्र सरकार से प्रायोजित 21 होटल मैनेजमेंट कॉलेजों और 25 विभिन्न राज्यों से प्रायोजित संस्थानों, 1 पीएसयू के संस्थान और 26 निजी संस्थानों में संचालित हो रहे होटल मैनेजमेंट से सम्बन्धित यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, nchmjee.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

आखिरी तारीख और आवेदन शुल्क

एनसीएचएम जेईई 2021 कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू होकर 10 मई 2021 की शाम 5 बजे तक चलेगी। उम्मीदवारों को आवेदन के समय 1000 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने की भी आखिरी तारीख 10 मई (रात 11.50 बजे तक) निर्धारित की गयी है। ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 700 रुपये और एससी, एसटी एवं ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये है।

12 जून को होगी प्रवेश परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा एनसीएचएम ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2021 का आयोजन 12 जून को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी जिसमें विभिन्न विषयों से बहुविकल्पीय प्रकृति के कुल 200 प्रश्न होंगे। हर प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित हैं और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी। एनटीए द्वारा एनसीएचएम जेईई 2021 का आयोजन देश भर के 91 विभिन्न शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा शहर का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जाने के कारण उम्मीदवारों को अपना आवेदन आखिरी तारीख का इंतजार किये बिना जल्द कर लेना चाहिए।

———————————————–

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *