इगाश-बग्वाल पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश, आदेश जारी
देहरादून। उत्तराखंड में चार नवंबर को लोकपर्व इगास बग्वाल पर अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद मंगलवार को शासन ने अवकाश का आदेश जारी कर दिया। सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, चार नवंबर को प्रदेश के सभी सरकारी, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, प्रतिष्ठानों के साथ ही बैंक व कोषागार भी बंद रहेंगे। बता दें कि प्रदेश में दिवाली के 11 दिन बाद लोकपर्व इगास बग्वाल मनाया जाता है।
दो