देहरादून

लच्छीवाला  टोल प्लाजा पर टोल शुरू होते ही विरोध, हंगामा

टोल प्लाजा पर वाहनों की लगी कतारें

डोईवाला। हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर लच्छीवाला में टोल वसूली शुरू होते ही विरोध भी शुरू हो गया। टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी। जिले में पंजीकृत वाहनों को टोल से मुक्त रखने की मांग को लेकर कांग्रेस व उक्रांद कार्यकत्ताओं समेत टैक्सी व ट्रक यूनियन ने जमकर हंगामा किया। राजमार्ग पर करीब पांच घंटे तक हंगामा चलता रहा और वसूली का काम ठप हो गया। टोल प्लाजा पर पहुंचे उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान ने बीच-बचाव किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह तक यूके-07 व यूके-014 के निजी वाहनों से टैक्स नहीं वसूला जाएगा। वहीं, टैक्सी यूनियन व ट्रक यूनियन को आश्वासन दिया कि उनके वाहनों से तीन दिन तक वसूली नहीं की जाएगी। इसके बाद मामला कुछ शांत हो पाया। 

गुरुवार सुबह लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टैक्स की वसूली शुरू होते ही यह काम विरोध के चलते बंद हो गया था। जिले में पंजीकृत वाहनों से वसूली बंद करने की मांग को लेकर प्लाजा पर कांग्रेस, उक्रांद कार्यकर्त्‍ताओं ने अलावा जौलीग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन, डोईवाला ट्रक व डंपर आदि यूनियन से जुड़े चालक व मालिकों ने टैक्स वसूल नहीं करने दिया। पुलिस प्रशासन व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारी भी प्लाजा पर पहुंचे, मगर प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखकर वह कुछ नहीं कर पाए। इस दौरान टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ ही अधिकारियों के साथ तीखी नोक-झोंक होती रही। टोल टैक्स का विरोध करने पहुंचे परवादून कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि स्थानीय जनता से टोल की वसूली करना किसी भी दशा में उचित नहीं है। यदि वसूली का नियम समान रूप से सभी पर थोपा गया तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। वहीं, राजीव गांधी पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला की जनता को अभी भी कई साल पुराने रेलवे पुल के नीचे के खस्ताहाल मार्ग से गुजरना पड़ रहा है। इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा और सिर्फ टैक्स वसूली पर बल दिया जा रहा है। टोल टैक्स के नाम पर किया जा रहा उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उक्रांद नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण का काम पूरा किए बिना ही टोल टैक्स वसूली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता दिन में कई दफा यहां से गुजरती है। ऐसे में उन्हें इससे मुक्त किया जाना चाहिए। विरोध करने वालों में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, मोहित नेगी, रंजीत सिंह बॉर्बी, राजवीर खत्री, सचिव सागर मनवाल, अश्विनी बहुगुणा, अब्दुल रज्जाक, बुधदेव सेमवाल, बलविंदर सिंह आदि शामिल रहे।

—————————————————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *