विविध

जोगीवाला में खुली नैनीताल बैंक की नई शाखा

देहरादून।  नैनीताल बैंक की नवीन शाखा राजेश्वरीपुरम जोगीवाला का उदघाटन बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत द्वारा देहरादून स्थित नवसुसज्जित परिसर में दीप प्रज्वलित कर किया। श्री पंत ने इस अवसर पर प्रतीक स्वरूप फीता काटा तथा उदघाटन से संबन्धित अन्य ओपचरिकताए पूरी की। इसके साथ ही बैंक की शाखाओं की कुल संख्या बढ़कर 153 हो गयी है । 

इस अवसर पर आयोजित एक सादे समारोह में श्री पंत नें बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक उत्तराखंड के विकास हेतु अनेक योजनो के माध्यम से औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एव सस्ती दरों पर ऋण सुविधाए प्रदान करने हेतु कृत  संकल्प है। बैंक क्षेत्र की खुदरा ऋण एवं कृषि ऋणयोजनाएँ अत्यंत सरल शर्तों पर प्रदान कर रहा है। बैंक को विकसित करने के उद्देश्य से वर्तमान वित्तीय वर्ष में 25 शाखाएं खोलने की श्रंखला में, इन शाखाओं समेत वर्तमान वित्तीय वर्ष में बैंक की तेरह शाखाएं खुल चुकी है। श्री पंत नें आगे बताया कि बैंक नें फिनेकल 10.x प्लैटफ़ार्म पर बैंकिंग सुविधाए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अनेक आवश्यक कदम उठाएँ है ताकि बैंक अपने ग्राहको को उच्चीकृत तकनीक से युक्त सेवाए प्रदान कर अन्य बेंकों के साथ प्रति स्पर्धा कर सकें। उन्होने  बताया कि बैंक अपनी विस्तार योजना के अंतर्गत 2023 तक शाखाओं की संख्या को 200 एवं बैंक के व्यवसाय को 20,000 करोड़ तक ले जाने के लक्ष्य पर कार्य कर रहा है। उन्होने बैंक के ग्राहको , अंश धारकों, हित्त धारकों एवं सभी शुभचिंतकों को 98 वर्षों की लंबी यात्रा के दौरान बैंक के प्रति भरोसा दिखाने पर बधाई एवं शुभकामनाए दी। 

इस अवसर पर अजय सेठ, क्षेत्रीय प्रबंधक, देहरादून, अमित घिलडियाल, शाखा प्रबंधक राजेश्वरीपुरम देहरादून, डॉ विनोद चंद्रा केशो, राम गोयल, वीरेंदर सिंह सजवाण, राज लुम्बा, हेम पंत, सुमित पुंडीर, शैलेश कोठियाल, नवीनकांत, सुभाष चमोली, गौतम घिल्डियाल, अनुज रतूड़ी, आर सी रवि, परमेन्द्र सिंह रावत, सूर्या  नारायण, आशु अग्रवाल, यु.के. बिष्ट, मुकुल सनवाल, दिगम्बर सिंह कठैत आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रूचि असवाल कंडारी नें किया। 

——————————————————

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *