केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “कोरोना वैक्सीन” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन
देहरादून। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में “कोरोना वैक्सीन” विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन ज़ूम पर किया गया। यह परिषद का कॅरोना काल में 172 वां वेबिनार था। इस मौके पर जीबीपंत अस्पताल के एमएस डॉ सुनील रहेजा ने कहा कि भारतीय वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है इसे सभी को लगवाना चाहिए। तभी हम कॅरोना को मात दे पायेगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सबसे पहले कोविड 19 वैक्सीन हेल्थकेयर कर्मियों यानी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स और स्वास्थ्य से जुड़े लोगो को दी जाएगी। इनके बाद क़रीब दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स यानी राज्य पुलिसकर्मियों, पैरामिलिटरी फ़ोर्सेस, फ़ौज, सैनिटाइजेशन वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद 50 से ऊपर आयु वालों और 50 से कम उम्र वाले उन लोगों को जो किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। 50 साल से कम उम्र के वो लोग भी टीकाकरण अभियान में शामिल होंगे जिनमें कोरोना के सिमटम्स हों। उन्होंने कहा कि भारतीय वैक्सीन पूर्णरूप से सुरक्षित है भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। साथ ही मास्क का प्रयोग, बार बार हाथ धोना व सामाजिक दूरी का पालन करते रहना चाहिए ।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि हो सकता है वैक्सिनेशन के चलते मामूली बुखार आ जाए या फिर सिरदर्द या इंजेक्शन लगाने वाली जगह पर दर्द होने लगे ये सामान्य है डरने की बिल्कुल भी आवश्यकता नही है। देश के वैज्ञानिकों व डॉक्टरों पर विश्वास करना चाहिए।
कार्यक्रम अध्यक्ष लायन आर के चिलाना(पूर्व उपप्रधान, एस्कॉर्ट्स ग्रुप) ने कहा कि लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता पैदा करने का प्रयास सराहनीय हैं और इस प्रकार के अभियान चलाए रखना चाहिए। जिससे लोगों में फैली भ्रांतियों का निदान हो सके। उन्होंने कहा कि हमें अपने वैज्ञानिकों व चिकित्सकों पर गर्व करना चाहिए ।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रवीण आर्य ने जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के लिए सभी लोगो को भारत सरकार द्वारा जारी को-विन ऐप (CoWIN App) पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। जिसमें वैक्सीन लगाने का समय, तारीख़ और केंद्र का पूरा ब्योरा होगा।रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना कोई एक फ़ोटो आईडी पंजीकृत करना होगा।
योगाचार्य सौरभ गुप्ता ने कहा कि वैक्सीन शरीर में प्रवेश करने के बाद कोरोना संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी पैदा करती है। इस वैक्सीन का असर होने के लिए दो डोज लेना अनिवार्य है। इस दौरान गायिका सुदेश आर्या,राजश्री यादव,रविन्द्र गुप्ता,संतोष आर्या,किरण सहगल, प्रोमिला जसूजा,कुसुम भण्डारी, संध्या पाण्डेय, ईश्वर देवी आर्या,आशा आर्या,बिन्दु मदान आदि ने अपने गीतों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर आचार्य महेन्द्र भाई,यशोवीर आर्य, देवेन्द्र भगत,देवेन्द्र गुप्ता,डॉ रचना चावला,डॉ अनुराधा आनंद,विजय हंस,ललित बजाज,सुनीता बुग्गा,वीना वोहरा,अरुण आर्य आदि उपस्थित थे।
——————————————————