नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, 22 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में नासिक के जाकिर हुसैन नगरपालिका अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने से हड़कंप मच गया। हादसे में 22 मरीजों की मौत हो गई। अस्पताल के एक ऑक्सीजन टैंकर में अचानक तेज मात्रा में ऑक्सीजन लीक होने लगी। जिसे देखते हुए लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। नासिक डीएम ने पुष्टि की है कि डाॅ. जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीक की घटना के कारण अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है ।नासिक के डाॅ.जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने की घटना पर राजेंद्र शिंगणे, महाराष्ट्र के मंत्री ने कहा कि हमें प्राथमिक जानकारी मिली है कि इस घटना में 11 मरीज़ों की मौत हुई है। इस घटना की जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन के अनुसार लीकेज के कारण ऑक्सीजन की सप्लाई करीब आधे घंटे से ठप पड़ी हुई है। जिससे वेंटिलेटर पर मौजूद 22 मरीजों की मौत हो गई। घटना के समय अस्पताल में 171 मरीज भर्ती थे। ऑक्सीजन लीक होने के बाद से मरीजों की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें तुरंत दूसरे दूसरे अस्पतालों में भर्ती करवाया गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि अब लीकेज को काफी हद तक कंट्रोल कर लिया गया है। राजेश टोपे ने बताया टैंकर के वॉल्व्स में लीकेज के कारण ऑक्सीजन अस्पताल परिसर में फैल गई थी। गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम वहां पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के कारण देश पहले ही ऑक्सीजन संकट से गुजर रहा है। प्रतिदिन कई कोरोना मरीजों की मौत ऑक्सीजन न मिलने के कारण हो रही है।
————————————