राजनीति

भाजपा समेत छह दलों के महानगर अध्यक्ष को नोटिस

शहर में सार्वजनिक संपत्तियों पर बिना अनुमति होर्डिंग, बैनर व पोस्टर लगाने का मामला
स्वच्छता सर्वेक्षण—2०१1 को देखते हुए नगर निगम ने भेजा नोटिस
देहरादून । शहर में मुख्य चौराहों, सार्वजनिक संपत्तियों आदि जगह लगे राजनीतिक दलों व उनके नेताआें के बड़े-बड़े होर्डिंग, पोस्टर व बैनर स्वच्छता सर्वेक्षण—2०२1 को मुंह बाएं चिढ़ा रहे हैं। यानी स्वच्छता सर्वेक्षण में दून शहर को अच्छी रैंकिंग तक पहुंचाने के लिए जहां नगर निगम व अन्य एजेंसियां पुरजोर कोशिश में जुटी हुई हैं, वहीं बेतरतीब लगे पोस्टर-बैनर महकमों की कोशिशों को पलीता लगा रही हैं। ऐसे में नगर निगम प्रशासन अब जाकर हरकत में आया है। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने भूमि अनुभाग को निर्देश दिए हैं कि शहर की सार्वजनिक संपत्तियों जैसे बिजली के खंबे, दिशा सूचक बोर्ड, पार्क आदि जगह बिना अनुमति लगे होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर व अन्य प्रचार सामाग्री को तत्काल प्रभाव से हटाकर संबंधित के विरुद्ध लोक संपत्ति विरूपण अधिनियम—2००3 के तहत कार्रवाई की जाए।
वहीं, उप नगर आयुक्त ने भी इस संर्दभ में भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा, यूकेडी व आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष को नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सार्वजनिक संपत्तियों पर बिना अनुमति आपकी पार्टी अथवा अपका बैनर-पोस्टर लगा हुआ है। इससे शहर की सुंदरता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इस तरह की प्रचार सामाग्री को 12 घंटे के अंतर्गत हटाने को कहा गया है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *