चमोली में सर्वाधिक 84 फीसद रहा टीकाकरण
-नैनीताल में सबसे कम 60 फीसद स्वास्थ्य कर्मी ही पहुंचे टीकाकरण को
देहरादून। कोरोना का टीका लगाने में सर्वाधिक उत्साह चमोली जिले के स्वास्थ्य कर्मियों में देखने को मिला। यहां टीकाकरण का ग्राफ 84 फीसद रहा। पौड़ी व चंपावत जिले ने भी टीकाकरण में 80 फीसद का आंकड़ा छू लिया। हालांकि, नैनीताल व पिथौरागढ़ में उम्मीद के अनुरूप स्वास्थ्य कर्मी टीकाकरण के लिए नहीं पहुंचे। इन दोनों जिले में टीकाकरण का ग्राफ 60 फीसद के आसपास सिमटा दिखा। देहरादून में टीकाकरण का ग्राफ कुछ अधिक 69 फीसद रहा।
प्रदेश में पहले दिन 3182 स्वास्थ्य व इससे संबंधित कार्मिकों का पंजीकरण कोरोना का टीका लगाने के लिए किया गया था। 34 स्थलों पर शुरू किए गए टीकाकरण में 2276 कार्मिक टीका लगाने के लिए पहुंचे। इस तरह 72 फीसद कार्मिकों ने पहले दिन टीका लगाया। शेष कार्मिक विभिन्न कारणों के चलते टीका लगाने नहीं पहुंचे।
हालांकि, जिस तरह टीकाकरण का पहला दिन उत्साह से भरा व सफल रहा, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पंजीकरण के अनुरूप टीकाकरण का ग्राफ 90 फीसद से ऊपर पहुंच सकता है।
————————-