अंतर्राष्ट्रीय

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और कमला हैरिस बुधवार को लेंगे शपथ

वाशिंगटन। डेमोक्रेट पार्टी (Democrats) के जो बाइडन (Joe Biden) अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति और उनके साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस (Kamala Harris) 49वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगी। कमला हैरिस अमेरिका के लोकतांत्रिक इतिहास में पहली महिला उपराष्ट्रपति होंगी। ट्रंप समर्थकों की ओर से हिंसा की आशंकाओं के बीच नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस बुधवार को शपथ लेंगे। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पूरे वाशिंगटन डीसी को किले में तब्दील कर दिया गया है। अमेरिकी संसद की ओर जाने वाली सड़कों पर हजारों की तादाद में सुरक्षाकर्मी गश्त लगा रहे हैं। चेहरों को ढके हथियारबंद सुरक्षाकर्मी गाड़ियों की जांच कर रहे हैं और ट्रैफिक को भी रास्ता दिखा रहे हैं।

अमेरिकी संसद भवन के इर्द गिर्द के इलाके, पेंसिलवेनिया एवेन्यू, और व्हाइट हाउस के आसपास का बड़ा हिस्सा आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है तथा इन स्थानों पर आठ फुट ऊंचे अवरोधक लगाए गए हैं। पूरा शहर हाई अलर्ट पर है।

शपथ समारोह में आम लोग नहीं बन सकेंगे गवाह

यूनाइटेड स्टेट मार्शल सर्विस ने वाशिंगटन डीसी में चार हजार अधिकारियों को तैनात करने का फैसला किया है। वहीं मेजेस्टिक नेशनल मॉल जहां पर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान हजारों लोग मौजूद रहते हैं, उसे बंद कर दिया गया है। जिसके चलते आम लोग सत्ता हस्तांतरण के गवाह नहीं बन सकेंगे। पूर्व के शपथ ग्रहण समारोह को एक बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए नेशनल मॉल में लगभग एक लाख लोग एकत्र होते थे।

बुधवार रात 10 बजे भारत में दिखेगा प्रसारण
भारत में शपथग्रहण के इस कार्यक्रम को कल यानी 20 जनवरी की रात 10 बजे देखा जा सकता है। कार्यक्रम की शुरुआत अमेरिका के राष्ट्रगान के साथ होगी। फिर देश की फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडन देश की जनता से बातचीत करेंगी। जो बाइडन को देश के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स शपथ दिलाएंगे और इसके थोड़ी देर बाद कमला हैरिस को सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सोनिया सोटोमेयर शपथ दिलाएंगी।

——————————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *