नीति के सिर सजा मिसेज टूरिज्म अंबेसडर एशिया पैसिफिक का ताज
मलेशिया में आयोजित हुई प्रतियोगिता में किया देश का प्रतिनिधित्व
देहरादून। दून निवासी डांसर, एंकर व मॉडल नीति सक्सेना को मिसेज टूरिज्म अंबेसडर एशिया पैसिफिक के खिताब से नवाजा गया। मलेशिया में आयोजित मिसेज टूरिज्म एंबेसडर यूनिवर्स 20२0 की प्रतियोगिता में नीति ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एशिया पैसिफिक का खिताब जीता।
बीते माह मलेशिया में मिसेज टूरिज्म एंबेसडर यूनिवर्स 2२0 फैशन शो का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 2500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। देहरादून निवासी नीति सक्सेना ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मिसेज टूरिज्म अंबेसडर यूनिवर्स में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पांच टाईटल दिया गया थे। इनमें नीति सक्सेना ने मिसेज टूरिज्म अंबेसडर एशिया पैसिफिक चुनी गयी।
इसके अलावा उन्हें एक सब टाईटल मिसेज फ्रैंडली क्वीन भी अपने नाम किया। नीति सक्सेना ने बताया कि मिसेज टूरिज्म एंबेसडर यूनिवर्स के नेशनल डायरेक्टर सिद्धार्थ प्रताप सिंह द्वारा ऑडिशन लिया गया। ऑडिशन में उनका चयन प्रतियोगिता के लिए किया गया। मलेशिया में हुई प्रतियोगिता में उन्हें मिसेज टूरिज्म एंबेसडर एशिया पैसिफिक से नवाजा गया। नीति सक्सेना इससे पहले भी कई प्रतियोगताएं जीतकर नाम रोशन कर चुकी है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-