मॉडलों ने बिखेरा डिजाइनरों के क्लेक्शनों का जलवा
डिजाइनर ललित डालमिया ने पेश किया ब्राइडर वियर कलेक्शन
देहरादून। वीजी फैशन एंटरटेनमेंट की आेर से आयोजित इंडिया कल्ट लाइफ स्टाइल फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में रैम्प वॉक के जरिए मॉडलों ने स्टाइल व एलिगेंस का जलवा दिखाया। डिजाइनर ललित डालमिया ने ब्राइडर वियर कलेक्शन पेश किया। स्टार हुड में चल रही फैशन वीक के फिनाले में मुख्य आकर्षक प्रसिद्ध सेलिब्रिटी डिजाइनर ललित डालमिया ने अपने ब्राइडल और लक्जरी वियर का संग्रह रहा। ग्रैंड फिनाले में अंजली व अर्जुन कपूर, जावेद शेख, एली शर्मा, मोहनलाल, चेतन वीना व ललित डालमिया के संग्रह को पहनकर मॉडलों ने रैम्प वॉक किया। इस अवसर पर आयोजक विभोर व गौरव आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-