देहरादून

नूतन वर्ष पर सुंदरकांड व मांगल गीत कार्यक्रम करेगी समिति

विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों का होगा सम्मान
ऋषिकेश। नूतन वर्ष पर गढभूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति हर वर्ष की तरह इस बार भी अपने स्थापना दिवस पर प्रदेश की सुख समृद्धि व मंगल कामना के लिए सुंदरकांड पाठ, मांगल गीत आदि कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित भी करेगी। रविवार को ढालवाला, मुनिकीरेती में समिति की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष आशाराम व्यास ने बताया कि कोरोनाकाल में शासन—प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मांगल गीत, ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं की जाएगी। बैठक में विशालमणि पैन्यूली, घनश्याम नौटियाल, डॉ. सुनील दत्त थपलियाल, धनीराम बिंजोला, संतोष व्यास, महिपाल बिष्ट, सुरेंद्र सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *