पिरान कलियर दरगाह का प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार
उपस्थिति पंजिका में नाम दर्ज कराने के एवज में सुपरवाईजर से मांगे थे डेढ़ लाख
देहरादून। उपस्थिति पंजिका में नाम दर्ज कराने के एवज में सुपरवाईजर से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते पिरान कलियर दरगाह के प्रबंधक को विजिलेंस ने बुधवार की शाम रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने सुपरवाइजर से डेढ़ लाख की रिश्वत मांगी थी, जो किश्तों में अदा की जानी थी। प्रभारी निदेशक सतर्कता – पुलिस उप महारीक्षक सतर्कता अरूण मोहन जोशी ने ट्रैप टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
प्रभारी निदेशक सतर्कता अरूण मोहन जोशी ने बताया कि उन्हें एक शिकायत पत्र मिला। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह वर्ष २०११ से पिरान कलियर दरगाह रूडक़ी में बाबा साबिर पाक में अन्दर की व्यवस्था में सुपरवाईजर के पद पर तैनात है। जिलाधिकारी हरिद्वार ने वर्ष २०२० से सहायक अध्यापक मौहल्ला चाकलान ज्वालापुर मौहम्मद हारून को दरगाह की देखभाल के लिए प्रबंधक पद का अतिरिक्त चार्ज दिया। प्रबंधक द्वारा दरगाह के सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाना और उपस्थिति पंजिका सत्यापित कर उपस्थिति पंजिका के आधार पर कर्मचारियों को वेतन देने का कार्य किया जाना था। प्रबंधक मौहम्मद हारून ने किसी कारण से उसे २३ मई २०२१ को नोटिस देकर सेवा से अलग कर दिया। इस नोटिस के खिलाफ वह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड$की से मिला और मौखिक शिकायत कर नोटिस भी दिखाया। नोटिस देखने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड$की ने प्रबंधक मौहम्मद हारून के सभी आदेशों को निरस्त कर दिया। वह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के इस आदेश को लेकर प्रबंधक से मिला। प्रबंधक ने उससे उपस्थिति पंजिका में नाम दर्ज कराने के लिए डेढ$ लाख रुपये मांगे। जिसके बाद वह अपने एक दोस्त को लेकर दो तीन बार प्रबंधक से मिला और दोबारा रजिस्टर में नाम लिखने का आग्रह किया। आरोपित प्रबंधक इस बात पर राजी हुआ कि डेढ़ लाख रुपये एक साथ न देकर किस्तों में दे देना। शिकायत की जांच कर विजिलेंस ने ट्रैप का आयोजन किया। ट्रैप करते हुए विजिलेंस ने आज आरोपित प्रबंधक मौहम्मद हारून को दरगाह कार्यालय से शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निदेशक विजिलेंस श्री जोशी ने बताया कि सतर्कता निदेशालय में एक हेल्प लाईन नम्बर लघु कोड १०६४ के साथ ही व्हटसअप नम्बर ९४५६५९२३०० भी जारी किया है। उन्होने अपील की कि यदि राज्य सरकार का कोई लोक सेवक रिश्वत मांगता है तो विजीलैंस से इन नम्बरों पर शिकायत करें। शिकायत करने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।
——————————-