कोरोना संक्रमण के 513 नए मामले, 22 की मौत
बुधवार को 3088 और लोग हुए ठीक, एक्टिव केस दस हजार से कम
देहरादून में 114, अल्मोड़ा में 89 और हरिद्वार में 79 लोग मिले संक्रमित
देहरादून । उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 513 नए मामले मिले और 22 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं कोरोना संक्रमित 3088 लोग ठीक भी हुए हैं। इस तरह प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढक़र 335478 तक पहुंच गया है। हालांकि इनमें से अब तक 313&79 (93.41 फीसद) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 9258 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 6849 मरीजों की मौत भी अब तक प्रदेश में हो चुकी है। आज जिन 22 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा उनमें सबसे अधिक 18 मौतें देहरादून जिले में हुई हैं। इसके अलावा नैनीताल में दो तथा पौड़ी व ऊधमसिंहनगर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अलग—अलग लैबों से 22772 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 513 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 22259 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 114 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 89, हरिद्वार में 79, नैनीताल में 51, पौड़ी में 35, पिथौरागढ़ में 32, चमोली में 25, उत्तरकाशी में 19, ऊधमसिंहनगर में 18, टिहरी में 17, बागेश्वर में 16, रुद्रप्रयाग में 10 और चंपावत में आठ लोग संक्रमित पाए गए।
-—-—-—-—-—
ब्लैक फंगस के तीन और मरीज, कुल आंकड़ा हुआ 335
प्रदेश में बुधवार को तीन और लोगों में ब्लैक फंगस (म्यूकर माइकोसिस) की पुष्टि हुई है। जिसके बाद इस बीमारी से पीडि़त मरीजों का आंकड़ा अब बढक़र 335 तक पहुंच गया है। हालांकि इनमें से 18 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 50 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है। एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के सबसे अधिक 208 मरीज भर्ती हो चुके हैं। वहीं हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भी 33, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में 26, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में 12 और मैक्स अस्पताल में दस मरीज अब तक भर्ती हो चुके हैं। इसके अलावा नैनीताल में भी 32 लोगों में अब तक ब्लैक फंगस की पुष्टि हो चुकी है। जबकि हरिद्वार व उत्तरकाशी में दो—दो और ऊधमसिंहनगर में एक व्यक्ति इस बीमारी की चपेट में आ चुका है।
——————————————-