पक्षियों के घर वितरित करके पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया जागरूक
देहरादून। सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसायटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता के लिए समाजसेवी भूमिका भट्ट शर्मा ने पक्षियों के घर लोगों को लगाने के लिए बांटे और छतों पर पक्षियों के पीने के लिए पानी भरकर बर्तन रखने का आग्रह किया। अध्यक्ष डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार देहरादून में हरियाली वाले इलाके सिर्फ 6 प्रतिशत रह गये हैं और कंक्रीट का जंगल 85 फीसदी शहर में फैले चुका है, इस तरह बढ़ती अव्यवस्था से पशु पक्षियों और पर्यावरण का बहुत नुकसान किया है। इस कारण हमारा दायित्व है कि हम इन जानवरों के लिए कुछ इंतजाम करें जिससे हम इन्हें संरक्षित किया जा सके और ये पर्यावरण को बनाए रखने के लिए मदद दे सके। यदि हम कोई अपने स्तर पर थोड़ा थोड़ा सहयोग सुनिश्चित करने की पहल करे तो बहुत कुछ अच्छा किया जा सकता है।
—————————