खेल

करनदीप-अविनाश और राजीव-लोकेश की जोड़ी ने जीता खिताब

देहरादून। देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से आयोजित द्वितीय एमएस कुंवर मेमोरियल उत्तराखंड स्टेट ओपन टेनिस टूर्नामेंट में ओपन पुरुष युगल वर्ग में परेड ग्राउंड के करनदीप सिंह व अविनाश कुंवर और 40 प्लस युगल वर्ग में आईटीबीपी के राजीव नेगी व एसटीए के लोकेश चुघ की जोड़ी ने खिताब जीता।

स्पोर्ट्स कांप्लेक्स परेड ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को सभी वर्गों के फाइनल खेले गए।  पुरुष 30 प्लस एकल वर्ग में रितुराज पटवाल ने संचित जैन को 7-4 से हराकर खिताब जीता। 40 प्लस एकल वर्ग में रतन रे ने संचित जैन को 7-4 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। 40 प्लस युगल वर्ग में राजीव नेगी व लोकेश चुघ ने अविनाश कुंवर व ठाकुर सिंह मपवाल की जोड़ी को 7-1 से हराकर खिताब कब्जाया। ओपन पुरुष एकल वर्ग में सागर शर्मा ने कड़े संघर्ष में करनदीप सिंह को 4-6, 6-2 व 6-4 से हराकर खिताब हासिल किया। ओपन पुरुष युगल वर्ग में करनदीप सिंह व अविनाश कुंवर ने गौरव त्रिपाठी व रतन रे की जोड़ी को 7-3 से हराकर बाजी मारी। बालिका ओपन युगल वर्ग में माहिरा भाटिया व पूर्वी पटवा ने शिवि नागपाल व विजया की जोड़ी को 5-2 से हराकर खिताब जीता। बालक अंड-18 युगल वर्ग में दून स्कूल के हार्दिक गुप्ता व विदित ने जैसन पटेल व हृषिकेश अय्यर की जोड़ी को 7-3 से हराकर खिताब कब्जाया। बालक अंडर-12 एकल वर्ग में हरिटेज एकेडमी के समरवीर पुंडीर ने जसकिरत अरोड़ा को 7-5 से हराकर खिताब हासिल किया। बालिका अंडर-16 एकल वर्ग में माहिरा भाटिया विजेता बनी। समापन पर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान अपर निदेशक आयकर ठाकुर सिंह मपवाल, उत्तरांचल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह, सचिव विजेंद्र चौहान, व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण प्रमोद चंद्र पांडेय, आशीष बिष्ट, देवना जुयाल, सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीन जुयाल, संयुक्त सचिव हेमंत उप्रेती, संप्रेक्षक रविंद्र मेहता, ओजस नौटियाल, उमाकांत, फैजल आदि मौजूद रहे।  

—————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *