कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 7783 नए मामले,127 की गई जान
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है, नए मरीजों की संख्या हर रोज तेजी से बढ़ती जा रही है। देहरादून नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गामा भी कोरोना संक्रमित पाए गए । प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को 7783 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 127 की मौत हुई है। वहीं, 4757 पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 211834 हो गई है। हालांकि, 144941 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 59526 केस एक्टिव हैं, जबकि 3142 की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून में कोरोना के 2771 मामले आए। उधमसिंह नगर में 1043, नैनीताल में 956, हरिद्वार में 599, टिहरी गढ़वाल में 504, चमोली में 283, अल्मोड़ा में 271, पौड़ी में 263, चंपावत में 245, उत्तरकाशी में 240, बागेश्वर में 240, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 143 संक्रमित मिले।