कुंभ में 72 घंटे पहले तक की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य
देहरादून। हरिद्वार महाकुंभ में नई गाइडलाइन्स जारी करते हुए मुख्य सचिव उत्तराखंड द्वारा हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अपने साथ 72 घंटे पहले तक की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लेन पर भी कुंभ के प्रवेश दिए जाने के आदेश दिए। मुख्य सचिव ओमप्रकाश द्वारा आज कुंभ को लेकर जारी बयान में कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य सरकार द्वारा कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को आगमन से 72घंटे पूर्व तक का कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य किया गया है। जिसके बाद 1अप्रैल से कुंभ आने वाले व्यक्तियों को 72 घंटे पहले करवाई गई कोविड नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन करवाये जाने की रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है।
आगामी 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ में देश भर के श्रद्धालुओं का आगमन होने के आसार है। जिसकव लेकर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा अपने पूर्व आदेश में 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाने वाले श्रद्धालुओं को ही महाकुंभ में प्रवेश की अनुमति के आदेश दिए गए थे किंतु नए मुख्यमंत्री द्वारा श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए इस आदेश को हटा दिया गया था। किन्तु केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के अलग अलग राज्यों से आने वाले कोरोना संक्रमितों के चलते हरिद्वार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर चिंता व्यक्त की गई थी जिसपर संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा राज्य सरकार को कुंभ में आने वालों को 72घंटे पहले तक की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने के आदेश जारी करने को कहा गया था।
————————————————–