खिलाडिय़ों को जोडऩे के लिए सभी जनपदों में डिस्ट्रिक्ट बॉडी का होगा गठन
आगामी 23 अप्रैल से दून में आयोजित होगा प्रथम उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स गेम्स
सुनील के मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बनने पर किया सम्मान
देहरादून। मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन उत्तराखचंड की आेर से आगामी 23 से 29 अप्रैल तक दून में प्रथम उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स गेम्स का आयोजन किया जाएगा। मास्टर्स खिलाडिय़ों को एसोसिएशन से जोडऩे के लिए सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट बॉडी का गठन किया जाएगा। मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन उत्तराखंड की बुधवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया।
बुधवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन उत्तराखंड की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील डंग को हाल ही में हुए चुनाव में मास्टर्स गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्यक्ष चुने जाने पर सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। इसके बाद आयोजित प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील डंग ने कहा कि खेलों के माध्यम से खिलाडिय़ों में नई ऊर्जा का संचार करना है। एसोसिएशन द्वारा खिलाडिय़ों को एक प्लेटफार्म देना है, ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि दून में प्रथम उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स गेम्स 23 से 29 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता आगामी जून माह में तेलंगाना में होगी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन से अधिक से अधिक खिलाडिय़ों को जोडऩे के लिए सभी जनपदों में डिस्ट्रिक्ट बॉडी बनाई जाएगी। बैठक में विभिन्न खेलों के लिए कन्वीनर बनाए गए। इस मौके पर डीएस मान को सीनियर वाईस प्रेजीडेंट बनाया गया।
इस अवसर पर अरुण सूद, सचिव दिनेश कुमार, नरेश नारायण, जितेंद्र बिष्ट, अर्जुन शर्मा, सुमित मेहरा, देवेंद्र सिंह बिष्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-