खेल

100 मीटर दौड़ में हर्ष और दीपिका ने मारी बाजी

देहरादून। जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर-17 वर्ग की 100 मी. दौड़ में विकासनगर के हर्ष सिंह ने बालक और सहसपुर की दीपिका मेहरा ने बालिका वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया।

परेड ग्राउंड में बुधवार से शुरू हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग में विभिन्न स्पर्धाएं हुई। बालक अंडर-14 वर्ग की 60 मी. दौड़ में रायपुर के अमित यादव, 600 मी. दौड़ में रायपुर के आकाश कुमार, लंबी कूद में डोईवाला के अंशुल नेगी, गोला फेंक में कालसी के निशांत ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की 60 मी. व 600 मी. दौड़ में दौड़ में डोईवाला की स्नेहा साहनी, लंबी कूद में चकराता की नेहा शाह, गोला फेंक में विकासनगर की वंशिका तोमर ने बाजी मारी। बालक अंडर-17 वर्ग की 100 मी. दौड़ में विकासनगर के हर्ष सिंह, 200 मी. दौड़ में रायपुर के कार्तिक धामी, 800 मी. दौड़ में सहसपुर के शिवम यादव, 1500 मी. दौड़ में रायपुर के अभय कुमार त्यागी, 3000 मी. दौड़ में अभिषेक कुमार, लंबी कूद में सहसपुर के आदित्य पाल, गोला फेंक व चक्का फेंक स्पर्धा में में चकराता के सुमित पंवार ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की 100 मी. दौड़ में सहसपुर की दीपिका मेहरा, 200 मी. दौड़ में डोईवाला की मुस्कान, 800 मी. दौड़ में विकासनगर की तानिया चौहान, 1500 मी. दौड़ में रायपुर की आंचल, 3000 मी. दौड़ में चकराता की रानिका, लंबी कूद में सहसपुर की दीपिका, गोला फेंक में चकराता की रितु और चक्का फेंक स्पर्धा में सहसपुर की ईशा गुलेरिया अव्वल रही। बालक अंडर-21 वर्ग की 100 मी. दौड़ में विकासनगर के शिवम चौहान, 200 मी. दौड़ में सहसपुर के नवीन कुमार, 800 मी. दौड़ में चकराता के प्रवीण राणा, 5000 मी. दौड़ में सहसपुर के भारत, लंबी कूद में सहसपुर के राकेश रोशन, गोला फेंक व चक्का फेंक स्पर्धा में सहसपुर के शोभित सेमवाल ने प्रथम स्थान कब्जाया। बालिका वर्ग की 100 व 200 मी. दौड़ में सहसपुर की रोशनी यादव, 800 मी. दौड़ में रायपुर की सृष्टि बिष्ट, 1500 मी. दौड़ में डोईवाला की किरन साहनी, 3000 मी. दौड़ में रायपुर की तनुश्री चौहान, लंबी कूद में रायपुर की गंगा व्यास, गोला फेंक चकराता की पूनम शाह और चक्का फेंक स्पर्धा में विकासनगर की रवीना प्रथम स्थान पर रही।

कराटे में हर्षित व अक्षित थापा जीते

बहुद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल में कराटे स्पर्धा के मुकाबले हुए। सब जूनियर बालक अंडर-10 आयु वर्ग में हर्षित रांगड़, अंडर-11 वर्ग में अक्षित थापा, अंडर-12 वर्ग में गौरांग, अंडर-13 वर्ग में राघव थपलियाल ने बाजी मारी। बालिका अंडर-10 आयु वर्ग में कायना, अंडर-11 वर्ग में गार्गी सिंसह, अंडर-12 वर्ग में मेघा कंडारी, अंडर-13 वर्ग में अद्यविका नौटियाल ने प्रथम स्थान हासिल किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेताओं को शिक्षा विभाग के सीके नौटियाल, त्रिभुवन सिंह बिष्ट व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी ने मेडल, नकद धनराशि व प्रमाणपत्र प्रदान किए।

———————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *