डीएवी कालेज में दो छात्र गुटों में मारपीट
चुनाव तिथि घोषित करने की मांग को धरना दे रहे थे विभिन्न छा़त्र संगठन
देहरादून। छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर डीएवी पीजी कालेज में विभिन्न छात्र संगठनों ने धरना दिया। इस दौरान अभाविप और आर्यन संगठन में किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गयी। जिसके बाद मामले को शांत करने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला।
बुधवार को डीएवी कालेज के प्रवेश द्वार पर विभिन्न छात्र संगठनों के नेता चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थें। इसी दौरान कुछ छा़त्रों में आपस में विवाद हो गया और वह झगडने लगे। छात्रों के बीच बचाव के लिए गए अभाविप और आर्यन छात्र नेता में भी आपस में कहासुनी हो गई। यही कहासुनी मारपीट में बदल गयी। कालेज में हंगामा होने की सूचना पर बसंत विहार, रायपुर और डालनवाला थानों की पुलिस कालेज परिसर में पहुंचकर मोर्चा संभाला। छात्रों का कहना है कि छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की बात पर कालेज और अधिकारियों द्वारा गुमराह किया जा रहा है। बुधवार को भी छा़त्रों की बात को नहीं सुना गया। प्राचार्य कक्ष में तालाबंदी कर उनका घेराव किया गया। जिसके बाद प्राचार्य ने संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा से बात कर गुरुवार तक चुनाव की तिथि घोषित करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद तालाबंदी व घेराव को समाप्त किया गया।
——————————–