गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश उत्तराखंड में 8 दिसंबर को
देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने 24 नवंबर, बुधवार को सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर होने वाला अवकाश में संशोधन किया है। मंगलवार को जारी नए आदेश के अनुसार अब यह अवकाश 8 दिसंबर बुधवार को रहेगा। इस दिन उत्तराखंड के शासकीय, अशासकीय कार्यालय, शिक्षा संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मंगलवार को विनोद कुमार सुमन सचिव प्रभारी ने इसके शासनादेश जारी किए हैं।