सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द कराने के लिए उक्रांद कार्यकर्ताओं ने किया उपवास
सहायक लेखा परीक्षा में अनियमितता का लगाया आरोप, परीक्षा रद्द करने की मांग
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कराई गई सहायक लेखाकार परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए उत्तराखण्ड क्रांति दल के कार्यकर्ताआें ने मंगलवार को गांधी पार्क गेट पर धरना दिया। उक्रांद ने बेरोजगार अभ्यर्थियों के समर्थन में उपवास रखते हुए परीक्षा रदद कर दोबारा कराने की मांग उठाई। उक्रांद के प्रवक्ता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि 12 से 14 सितंबर तक चयन आयोग ने ऑनलाइन परीक्षा कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि छह शिफ्टों में संपन्न कराई परीक्षा में काफी विसंगतियां देखने को मिली। पेपर का एजेंसी द्वारा अंग्रेजी से हिंदी में गूगल अनुवाद किया गया, जिस कारण हिंदी माध्यम के अभ्यार्थियों को कई प्रश्न समझ में नहीं आ पाए। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर मांग की है कि सहायक लेखाकार परीक्षा को अभ्यार्थियों के हित को दृष्टिगत रखते हुए रदद की जाए। साथ ही मांग उठाई कि इस परीक्षा को ऑफलाइन के माध्यम से तीन माह के अंतर्गत एवं एक शिफ्ट में आयोजित किए जाने के लिए आदेश पारित कर दिए जाएं। केंद्रीय संगठन सचिव अनिल डोभाल ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस पर कार्रवाई नहीं की तो यूकेडी आंदोलन शुरू करेगा। उपवास मेें यूकेडी की युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष सीमा रावत, सविता श्रीवास्तव, जबर सिंह पावेल, संजीव शर्मा, मुकेश कठैत व यतेंद्र खंतवाल आदि शामिल थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-— -—