पांच पुलिस निरीक्षकों इधर से उधर, रितेश शाह को कोतवाली की कमान
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.योगेन्द्र सिंह रावत ने पांच निरीक्षकों को इधर से उधर कर दिया है। निरीक्षक रितेश शाह को शहर कोतवाली की कमान सौंपी गई है। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल प्रभाव से अपने नवीन नियुक्ति स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें।
पांच निरीक्षकों के तबादले करते हुए एसएसपी डा. रावत ने निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश बनाकर भेजा है। निरीक्षक रितेश शाह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर की जिम्मेदारी सौपी गई है। निरीक्षक प्रदीप बिष्ट को कोविड कंट्रोल रूम पुलिस लाइन देहरादून से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर बनाया गया है। निरीक्षक राजीव रौथाण को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी बनाकर भेजा गया है। जबकि निरीक्षक देवेंद्र असवाल का तबादला प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी के पद से कोविड कंट्रोल रूम पुलिस लाइन देहरादून किया गया है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—