डेंगू का कहर, पांच और आए चपेट में
दून के अलग—अलग क्षेत्रों में मिले डेंगू के नए मामले
सभी मरीज अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
जनपद में अब तक मिल चुके हैं डेंगू के 76 मामले
देहरादून । डेंगू का कहर थम नहीं रहा है। देहरादून व आसपास के इलाकों में डेंगू की बीमारी फैलाने वाला एडीज म‘छर की सक्रियता ज्यादा है। बृहस्पतिवार को भी दून में पांच और लोगों पर डेंगू का डंक लगा है। जनपद में अब तक डेंगू के 76 मामले सामने आ चुके हैं। इतना जरूर कि डेंगू से अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आज जिन पांच लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है वह सभी पुरुष हैं और अलग—अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
रायपुर निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग के अलावा पटेलनगर निवासी 11 वर्षीय युवक, नेहरुग्राम निवासी 18 वर्षीय युवक, जीएमएस रोड निवासी 37 वर्षीय व्यक्ति व छोटा भारुवाला निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। ये सभी मरीज कैलाश अस्पताल, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, राजकीय कोरोनेशन अस्पताल व सिनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सभी के स्वास्थ्य में सुधार है। उधर, डेंगू की चुनौती से पार पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार दावा कर रहा है कि प्रभावित क्षेत्रों में नगर निगम के सहयोग से दवा का छिडक़ाव व फागिंग की जा रही है। साथ ही टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। जिन स्थानों पर म‘छर का लार्वा मिल रहा है उसे मौके पर ही नष्ट किया जा रहा है। लोगों को डेंगू से बचाव के लिए निरंतर जागरूक किया जा रहा है।