देहरादून

23 व 24 अक्टूबर को दून में होगा चारधाम टैलेंट हंट, निःशुल्क मिलेगा प्रवेश

देहरादून। उत्तराखंडवासियों के लिए 23 व 24 अक्टूबर को चारधाम टैलेंट हंट का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। सबसे बड़ी बात इस आयोजन में सभी को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

कोरोना काल की दुश्वारियों से उबरकर अब हम इस स्थिति में हैं कि अपने कला प्रेमियों कास्ट कला प्रेमीयों को उत्तराखंड की इस बिरासत को दिखा पायें। राज्य के दूरस्थ स्थानों से कलाकार देहरादून में एक मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसमें पारम्परिक वाध्य यंत्रो व हस्तकला का प्रदर्शन होगा। इसका उद्देश्य इन कलाकारो को मंच दिलाना वा सालभर एक निश्चित इनकम व रोज़गार के साथ जोड़ना हैं। कार्यक्रम में कोविड वैक्सिनेशन proctocol का पालन किया जाएगा।एक प्रदर्शनी भी हस्त कलाकारों की होगी। यह आयोजन इसी 23 व 24 अक्टूबर को रेंजर कॉलेज ग्राउंड में होगा।

कार्यक्रम में एंट्री पूरी तरह से निःशुल्क होगी। चारधाम अस्पताल के संचालक डॉ केपी जोशी ने आमजन से अपील की है अपनी संस्कृति को बढ़ाने के आगे आएं और अपने कलाकारों का हौंसला बढ़ाएं।

———————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *